| कैसे बनाए स्वयं साहायता समूह | स्वयं साहायता समूह | डाउनलोड स्वयं साहायता समूह FORM |
नोट- गांव नगर पालिका में नही आना चाहिए।
1 एक ही गाँव की कम से कम 10 महिलाओं के आधार की 2-2 फोटो कॉपी एवं सभी का 3-3 फोटो लें ।
2 उन्ही महिलाओं मे से अध्यक्ष , कोषअध्यक्ष , सचिव व लेखपाल का चयन करलें।
(आधार के फोटोकोपी पर महिला का हस्ताक्षर या अंगूठे का व पद लिखा होना चाहिए । )
3 समूह के नाम की मुहर की निम्न तरीके से बनवा ले ।
4 समूह बनाने के फॉर्म की pdf को ऊपर दिये गए लिंक से डाउनलोड करले।
5 अपने गाँव के सबसे नज़दीक वाले सरकारी बैंक से समूह का खाता खोलने वाला फॉर्म लाये।
( उसी सरकारी बैंक मे अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष , सचिव का खाता होना चाहिए अगर नही है तो तीनों का पहले खाता खुलवा लें । )
6 समूह का खाता खोलने वाला बैंक फॉर्म व समूह बनाने के फॉर्म को अच्छी तरह भर लें । व फोटो चस्पा करलें ।
व सभी महिलाओं के आधार के फोटो कॉपी ( एक - एक प्रति ) को उसी मे नत्थी करदे ।
7 समूह बनाने के फॉर्म नंबर (H ) व ( I )के 1 -1 प्रति को सभी महिलाओं के आधार की फोटो कॉपी के साथ अपने पास रख लें
8 समूह का खाता खोलने वाला बैंक फॉर्म व समूह बनाने के फॉर्म को भर कर ब्लॉक मे NRLM विभाग के BMM से वेरीफ़ाई करालें।
9 फॉर्म को वेरीफ़ाई कराने के बाद बैंक मे समूह की अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष , सचिव की उपस्थिति बैंक मे खाता खुलवा लें ।
10 समूह के नाम की बैंक पासबुक व फॉर्म नंबर (H ) व ( I ) के साथ सभी महिलाओं के आधार की फोटो कॉपी को ब्लॉक मे NRLM विभाग मे जमा करदे।
उसके उपरांत आप का स्वयं साहायता समूह बना दिया जाएगा। आप NRLM के Website पर प्रदेश, जिला,ब्लॉक, गाँव सेलेक्ट करकेअपने स्वयं साहायता समूह को चेक भी सकते हैं
ConversionConversion EmoticonEmoticon