About the Poet
Carolyn Wells (June 18, 1862 – March 26, 1942) was born in Rahway, New Jersey in America. she was the daughter of William E. and Anna Wells. Carolyn. She wrote a total 170 books. During the first ten years of her career, she concentrated on poetry, humor, and children's books
Central Idea of the Poem
How To Tell Wild Animals -By Carolyn Wells
To jungles in the east ;
And if there should to you advance
A large and tawny beast .
If he roars at you as you're dyin
You'll know it is the Asian Lion ...
अगर कभी संयोगवश आप पूरब के जंगलों में जाना हो , और वहाँ पर एक लम्बा तथा भूरे - पीले रंग का जानवर आपकी ओर आगे बढ़े , वह आप पर इस प्रकार दहाड़े कि आप मरने को हों तो आप जान जायेंगे कि यह एक एशियाई शेर है ...
A noble wild beast greets you ,
With black stripes on a yellow ground ,
Just notice if he eats you .
This simple rule may help you learn
The Bengal Tiger to discern .
यहाँ कवि बंगाल के बाघ के विषय में बताता है । यदि किसी समय भटकते हुए व्यक्ति का सामना एक शाही जंगली जानवर से हो जाए , जिसके पीले शरीर पर काली धारियाँ हों , तो केवल यह ध्यान रखिये कि कहीं वह आपको खा न जाए । उसका भयावह होना यह सरल नियम है जो आपको यह जानने में मदद करेगा कि यह बंगाल का बाघ है । If strolling forth , a beast you view ,
You'll know it is the Leopard ,
" Twill do no good to roar with pain ,
He'll only lep and lep again .
यहाँ कवि तेंदुए के विषय में बताता है । यदि आगे टहलते हुए किसी को एक ऐसा जानवर दिखाई दे जिसकी खाल धब्बों से ढकी और वह तेजी से छलांग लगाये तो वह जानवर अवश्य ही एक तेंदुआ होगा । दर्द से चीखने से कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि तेंदुआ बार - बार उछलता रहेगा ।
Who hugs you very , very hard ,
Be sure it is a Bear .
If you have any doubts ,
I guess He'll give you just one more caress .
यदि जब आप अपने आँगन के आस - पास घूम रहे हैं और आपको एक प्राणी मिल जाता है जो आपसे बहुत जोर से गले लगता है , तो विश्वास करें कि यह एक भालू है । यदि आपको कोई सन्देह है तो मेरा अनुमान है कि वह आपको एक बार फिर से प्यार से स्पर्श करेगा ।
The Crocodile you always may
Tell from the Hyena thus :
Hyenas come with merry smiles % 3 ;
But if they weep they're Crocodiles .
जिस व्यक्ति को जानवरों के विषय में अधिक ज्ञात नहीं है , वह उन्हें पहचानने में गलती कर सकता है । लेकिन ऐसा व्यक्ति भी लकड़बग्घे और मगरमच्छ की पहचान तथा उनमें अन्तर सरलता से कर सकता है । ऐसा इसलिए है क्योंकि लकड़बग्घे हमेशा प्रसन्नतापूर्वक मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं और मगरमच्छ हमेशा आँसू बहाते हुए दिखाई देते हैं ।
A lizard sort of thing ;
He hasn't any ears at all ,
And not a single wing .
If there is nothing on the tree ,
Tis the chameleon you see .
एक वास्तविक गिरगिट एक छिपकली की भाँति छोटा जीव होता है । उसके कोई कान नहीं होते हैं तथा एक भी पंख नहीं होता है । यदि पेड़ पर कुछ नहीं है तो जो आप देखते हैं वह गिरगिट होता है ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon