FROM AN ELEGY WRITTRN IN A COUNTRY
CHURCHYARD –BY THOMAS GRAY
The curfew tolls the knell of the parting day,
The lowing herd wind slowly o’er the lea,
The Ploughman homeward plods his weary way,.
And leaves the world to darkness and to me.
गिरजाघर की घटियाँ बजती हैं जिससे यह ज्ञात होता
है कि दिन समाप्त हो गया है । रंभाते
हुए पशु चरागाह से घर की ओर धीरे धीरे चलने लगे हैं । थका हआ किसान भी घर की ओर जा रहा है । सभी अंधकारमय संसार मेरे लिए छोड़ कर जा रहे हैं अर्थात (कब्रिस्तान
में अन्धकार तथा कवि के अलावा कोई नहीं है ।)
Beneath those rugged elms, that yew-tree’s shade
Where heaves the turf in many a mouldering heap,
Each in his narrow cell for ever laid,
The rude forefathers of the hamlet sleep.
निर्धन ग्रामीणों को चिरबेल के वक्षों के नीचे तथा सदाबहार वृक्षों
की छाया मे जहां पर सूखी घास
उगी हई है वहाँ अनेकों कब्रें है। ये
कब्रे मिटटी का ढेर
लगती हैं । इन संकरी कोठरियों मे गांव वालों के पूर्वज सदा के लिए लेटे हुए हैं ।
‘The breezy call of incense-breathing morn,
The swallow twittering from the straw-built shed,
The cock’s shrill clarion, or the echoing horn,
No more shall rouse them from their lowly bed.
सुबह की
शीतल सुगन्धित वायु की आवाज , तिनकों से बने घोंसलों से अबाबील पक्षी
का चहचहाना , मुर्गे
की तेज आवाज अथवा शिकारी के बिगुल की ध्वनि इन मृत पूर्वज को उनके कब्रों से नहीं उठा पायेगी ।
Let not ambition mock their useful toil,
Their homely joys, and destiny obscure;
Nor grandeur hear with a disdainful smile
The short and simple annals of the poor.
महत्वाकांक्षी व्यक्तियों को कब्र में दफने हुए
निधन व्यक्तियों के उपयोगी श्रम का
,उनके घरों के आनन्द तथा उनके अन्धकारपूर्ण भाग्य का उपहास नहीं करना चाहिए ।
और न ही धनी व्यक्तियों को इन गरीब व्यक्तियों के छोटे तथा साधारण जीवन
इतिहास को घृणा - भरी मुस्कान से सुनना चाहिए ।
The boast of heraldry, the pomp of power,
And all that beauty, all that wealthe’er gave
Awaits alike th’ inevitable hour :
The path of glory lead but to the grave.
उच्च परिवार में
जन्म लेने का घमंड करने वाले , शक्ति का अभिमान करने वाले. सुन्दर व्यक्तियों तथा धनी
व्यक्तियों , सभी की मृत्यु अनिवार्य समय के समान प्रतीक्षा करती है अर्थात् सभी मृत्यु के शिकार
होते हैं । वैभव के रास्ते
केवल कब्र की ओर ही
जाते हैं ।
Central idea of the Poem
Central idea of the Poem
In this poem the poet Thomas Gray pays his tributes to the simple , ignorant and unknown deceased people who are lying buried in their graves . He advises the living people not to be proud of their noble birth , wealth , power and beauty . They all will die one day or the other . The end of our life ' s journey is death which comes to all .
ConversionConversion EmoticonEmoticon