UP BOARD RESULTS RANK

 

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट हुआ

जिसमे हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास और 

 इंटरमीडिएट में 75.52  फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए। 

 हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा, जबकि इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा,

 

High School




 

Intermediate



सिद्धार्थनगर

 यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सिद्धार्थनगर जिले में जश्न जैसा माहौल देखने को मिला। एसपीआर इंटर कॉलेज बांसी की पलक सिंह व कसीरन सीसीएच सेमरा मुस्तहकम के प्रियांशु अग्रहरि 95 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से जनपद के टॉपर बने। वहीं रघुबर प्रसाद जासवाल इंटर कालेज नौगढ़ के दुर्गेश गुप्ता 94.50 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य के अनुसार कसीरन सीसीएस सेमरा मुस्तहकम के अंकित सोनी 94 प्रतिशत, एनजेएस इंटर कालेज बर्डपुर की ज्योति यादव 93.33, रघुबर प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज नौगढ़ के अजय कुमार रंजन व आरसी गल्र्स इंटर कालेज पिपरा भड़ेहर के सूरज कुमार 93.17, शिवपति इंटर कालेज शोहरतगढ़ के दिव्यांश उपाध्याय 93, विजडम वे हाईस्कूल शिवनगर उदयराजगंज के बाल मुकुंद मिश्रा 92.67, बाबा हरिदास इंटर कालेज उसका बाजार मीनाक्षी उपाध्याय 92.50, विकास इंटर कालेज खेसरहा के आदित्य 92.33, रइस अहमद इंटर कालेज इटवा के अक्षय कन्नौजिया 92.17 अंक प्राप्त कर जिले के प्रथम दस में अपना स्थान बनाया है।

 विद्द्यार्थी नीचे अंकित वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं

 http://upresults.nic.in/

https://upmsp.edu.in/

 

Previous
Next Post »